लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के मन्हो गांव निवासी एक धर्ममाता सीमा कुजूर का रो-रो कर बुरा हाल है। गत दिनों उसे कूडू थाना क्षेत्र के चिरी पुल के समीप से खून से लथपथ रोती-बिलखती एक नवजात बच्ची मिली थी, जिसे किसी कलयुग मां ने वहां छोड़ दिया था। सीमा ने मामले की जानकारी अपनी सास को दी और बच्ची को पालने की इक्छा जाहिर की। सास द्वारा हामी भरने के बाद वह बच्ची अपने साथ घर ले आई औऱ बच्ची मिलने की बात उसने स्थानीय ग्रामीण और अन्य को दिया। सीमा ने बच्ची को घर पर लाकर उसकी साफ-सफाई कराते हुए 13 दिनों तक उसका समुचित पालन-पोषण किया। इन 13 दिनों में उसका बच्ची से इतना लगाव हो गया कि अब बच्ची के बिना वह एक पल भी रहना नही चाहती है। सीना ने बताया कि नवजात शिशु उसे चिरी पुल के समीप से खून से सनी हुई वह रोती बिलखती मिली थी।...