धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शनिवार की रात चोरी हुए नवजात की रविवार देर रात सकुशल बरामदगी के बाद उसे एनआईसीयू में रखा गया था। सोमवार को बच्चे को मां के सुपुर्द करने में हो रही देरी से नाराज ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे और ढोल-नगाड़े लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण नारेबाजी करते हुए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में घुस गए। शोर-शराबा और ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा अस्पताल परिसर गूंज उठा। बता दें कि बच्चा चोरी की घटना पर रविवार की रात से ही ग्रामीण अस्पताल में जमा होने लगे थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया और परिजनों को बच्चा नहीं सौंपा गया, ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता चला गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज ...