किशनगंज, जून 18 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। गंभीर बीमार नवजात के लिए स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) जहां जीवनदायिनी साबित हो रही है । खास कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए एसएनसीयू किसी वरदान से कम नहीं है। रुपये के आभाव में गरीब परिवार में गंभीर बीमार या प्रिमेच्योर अल्प वजन जन्म लेने वाले नवजात शिशु के इलाज एसएनसीयू संजीवनी साबित हो रहा है। यहां नवजात को नई जिंदगी मिल रही है। इसमें नव पदस्थापित एक शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर मंगलवार को योगदान दिया है। एक नये डॉक्टर का पदस्थापना होने से एसएनसीयू में अब चार शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा 24 x7 बेहतर सुलभ एवं बेहतर इलाज किया जायेगा। वहीं वजह है कि एसएनसीयू का रेडिएंट वार्मर नवजात शिशु से प्राय: भरा रहता है। एसएनसीयू में मंगलवार को 14 रेडिएंट वार्मर में 14 नवजात स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।...