बिजनौर, जनवरी 13 -- आरएसएम तिराहा स्थित चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती नवजात की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए नवजात के परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। गांव सारंगवाला निवासी अरविंद कश्यप नवजात शिशु को उपचार के लिए चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान नवजात की हालत बिगड़ती चली गई। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा कर दिया। नवजात की नानी सुनीता ने चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इलाज के नाम पर लगातार खर्च कराया गया, लेकिन नवजात की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। घटना के बाद अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची ...