संभल, सितम्बर 23 -- कस्बा में नवजात शिशु की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नवजात का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवा निवासी अनिल कुमार की पत्नी ने बीते 10 सितंबर को नवजात शिशु को जन्म दिया था। शनिवार देर रात शिशु की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे कस्बे में ही एक निजी चिकित्सक (झोलाछाप) के पास ले गए। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार सुबह शिशु की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि झोलाछाप डॉक्टर की वजह से उनके मासूम की जान गई...