रायबरेली, जुलाई 13 -- लालगंज। बेहटा कलां स्थित मेढुकी माता मंदिर में पंचवटी विकास समिति की ओर से रोपित पीपल, पाकर, गूलर, बरगद, फाइकस, नीम, अमरूद इमली, बेल, आमला, कैथा, इमली आदि के पौधों के पांच वर्ष पूर्ण होने पर उसी परिसर में विधि विधान के साथ नवग्रह वाटिका रोपित की गयी। स्कूल प्रबंधक अनूप पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण में पंचवटी वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुड्डन सिंह, हनुमंत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...