भागलपुर, जुलाई 14 -- नवगछिया के एक विवाह भवन के प्रांगण में वैश्य समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेश भगत ने की और संचालन अशोक साह ने किया। कार्यक्रम में सुरेश भगत ने कहा कि आगामी अगस्त के महीने में नवगछिया की धरती पर विशाल वैश्य चेतना अधिकार सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें वैश्य समाज के सभी उपजाति के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में अवधेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार दो बार पिछड़ने के बाद भी वैश्य का मनोबल नहीं गिरा है। इस बार 2025 में वैश्य समाज अपना परचम लहराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...