रांची, अगस्त 13 -- झारखंड की ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खड़गपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण नवंबर में 25 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने नवंबर में रद्द कर दिया। इसमें टाटानगर से गुजरने वाली गोरखपुर, उदयपुर और भुज साप्ताहिक ट्रेनों के साथ कुर्ला एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे जोन के अनुसार, शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 8 से 18 नवंबर,गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 से 18 नवंबर, उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 16 नवंबर और शालीमार-मुंबई कुर्ला एक्सप्रेस 11 से 21 नवंबर तक रद्द होगी। वहीं, चक्रधरपुर मंडल में लोटापहाड़ स्टेशन के पास 25 अगस्त तक दिन बदलकर लाइन ब्लॉक होने वाला है। इससे टाटा-राउरकेला मेमू 16, 19 व 23 अगस्त, टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 16, 19, 23 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी। बिलासपुर में चौथ...