नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद अब आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने एक बड़ा अधिग्रहण किया है। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कहा कि उसकी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी-लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर ने दक्षिण कोरिया स्थित ऑप्टिकल मशीनरी स्टार्टअप iiNeer कॉर्प लिमिटेड में 29.24% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगभग 186 मिलियन रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। इस इन्वेस्टमेंट को लेंसकार्ट सिंगापुर के बोर्ड ने 24 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में मंजूरी दी थी। इस ट्रांजैक्शन में iiNeer के 1,23,945 प्रेफरेंस शेयर का अधिग्रहण शामिल है और यह कैश पेमेंट के जरिए पूरा किया जाएगा। यह डील 31 जनवरी 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है।किस कारोबार पर iiNeer का फोकस स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार साल 2020 में स्थापित ii...