नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- 2 नवंबर 2025 को शुक्र ग्रह कन्या राशि से निकलकर अपनी स्वयं की राशि तुला में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, भौतिक सुख, धन और संबंधों का कारक माना जाता है, इसलिए इसका यह गोचर कई लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाला रहेगा। तुला राशि में प्रवेश करते ही शुक्र कई राशियों पर शुभ प्रभाव डालेंगे। इन राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और करियर में नए अवसर भी मिलेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, जबकि प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। वहीं, कुछ लोगों को इस दौरान मानसिक संतुलन और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत होगी। कुल मिलाकर, तुला में शुक्र का यह गोचर जीवन के हर क्षेत्र- करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाला साबित होगा। आइए जानते हैं शुक्र क...