संभल, नवम्बर 2 -- संभल। नवंबर माह के पहले ही दिन मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह बदल दिया। शनिवार की सुबह शहर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर छा गई। दृश्यता बेहद कम होने के कारण लोगों को खासकर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन रेंगते नजर आए। बीते कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे और बीच-बीच में बूंदाबांदी का दौर जारी था। इसी के चलते हवा में नमी बढ़ गई थी। शुक्रवार रात के बाद ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी और शनिवार की सुबह कोहरे ने दस्तक दे दी। सुबह के समय 20 से 30 मीटर तक ही दृश्यता रह जाने के कारण हाईवे और मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। लोग अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे सफर करते दिखे। कई जगहों पर बसों और ट्रकों को रोकना पड़ा। वहीं दफ्तर और स्कूल जाने वालों को देर हुई। मौसम विभाग के अनु...