नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नवंबर का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है। खास तौर पर कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता, सम्मान और आर्थिक उन्नति लेकर आएगा। ग्रहों की चाल इन तीनों राशियों पर विशेष कृपा बरसाने वाली है। करियर में ग्रोथ के मौके मिलेंगे, बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा और विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे। इस महीने आप अपनी बुद्धिमानी और सकारात्मक सोच से हर चुनौती को अवसर में बदल पाएंगे। आइए जानते हैं, इन तीनों राशियों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा- कर्क राशि- नवंबर का महीना कर्क राशि के जातकों के लिए तरक्की और लाभ से भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे और कार्यस्थल पर आपकी मेहनत का उचित फल मिलेगा। व्यवसाय करने वालों को इस महीने मनचाहा मुनाफा मिलेगा। महीने के दूसरे सप्ताह में लंबी...