गंगापार, अक्टूबर 4 -- विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवै में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। पेयजल की अन्य कोई ब्यवस्था न होने से ग्रमीण गंदा पानी पीने को विवश हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 9251750056470 किया गया है किन्तु एक माह बीत जाने के बावजूद समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। गांव के विनोद कोटार्य ने आरोप लगाया है कि विकास खंड स्तरीय अधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज कराई गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव के लोग गंदा पानी पी कर बीमार हो रहे हैं। विभाग में सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का दरवाजा खटखटाया गया है। पोर्टल पर शिकायत अभी कार्यालय स्तर पर लंबित है।सीएम पोर्टल से आशा की एक किरण जागी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...