रामपुर, मई 28 -- पटवाई। थाना क्षेत्र के गांव पटरिया में एक घर में नल में करंट दौड़ने से महिला की मौत हो गई। गांव निवासी शिवराज की पत्नी रश्मि उम्र 30 वर्ष सोमवार दोपहर को घर में लगे नल पर किसी काम से गई थी। नल के पास लगी मोटर में करंट आने से नल में भी करंट आ गया। महिला ने जैसे ही नल को पकड़ा वह करंट की चपेट में आ गई। करंट से झुलसता देख बचाने गए पति को भी करंट लग गया। घर में मौजूद एक व्यक्ति ने तुरंत क्लिप को हटा दिया। महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बचाने गए पति की हालत ठीक बताई गई है। परिवार के लोगों ने मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया इस तरीके की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है, न ही थाने में घटना के संदर्भ में कोई प्रार्थना पत्र आया है।

हिंद...