बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बीहट, निज संवाददाता। विकास कार्यों की समीक्षा तथा जनप्रतिनिधियों व जनसंवाद को लेकर सोमवार को बरौनी प्रखंड पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने लंबित दूसरी तथा तीसरी किस्त की राशि का जल्द भुगतान करने को लेकर बीडीओ को जरूरी निर्देश दिये। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए खराब पड़े ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा की मरम्मत तथा लक्ष्य के अनुरूप सोख्ता निर्माण करने को लेकर भी जरूरी निर्देश प्रखंड पंचायती राज अधिकारी को दिया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान क्रियान्वित हुई योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर भी निर्देश दिये। बिजल...