बक्सर, जनवरी 14 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नल-जल योजना के झांसे में आकर पीड़ित से साइबर अपराधियों ने 92 हजार की राशि हड़प ली। इसका खुलासा होने के बाद पीड़ित के पैर तले जमीन खिसक गई। मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के दखिनाव गांव का है। इस मामले में पीड़ित शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार मेहता ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उसके मोबाइल पर नल-जल योजना लगाने की बात कहकर लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने के बाद उसके खाते से 92 हजार की राशि निकासी कर ली गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...