मोतिहारी, जुलाई 14 -- सिकरहना। ढाका प्रखंड में जलस्तर का संकट गहरा रहा है। दिन प्रतिदिन चापाकल सूखते जा रहे है। अधिकांश जगहों पर नल जल में कई प्रकार की समस्याएं है, जिसके कारण यह चालू नहीं है। इसको लेकर रविवार को विधायक पवन जायसवाल ने ढाका में पंचायत प्रतिनिधियों व पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर नल जल की स्थिति को जाना। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जहां कहीं भी नल जल बंद पड़े हुए है उसे अविलंब चालू कराने का प्रयास करें। जहां कहीं थोड़ी समस्या है उसे दुरुस्त कर पानी सप्लाई शुरू कराएं। इसमें कहीं से कोई लापरवाही नहीं बरते। क्योंकि दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों के घरों तक पानी पहुंचने के लिए नल जल ही सहारा बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...