हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के गांवों में नमामि गंगे की पाइप लाइन से किए गए कनेक्शन में उपभोक्ता द्वारा टोटी न लगाए जाने से सप्लाई के दौरान पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। जिससे रास्ते में पानी भर जाने से कीचड़ हो रहा है। डामर गांव में नमामि गंगे पाइप लाइन कई जगह क्षति ग्रस्त हो जाने से रास्ते में पानी भर रहा है। जिससे रास्ता खराब हो रहा है। गांव में रामसनेही यादव के दरवाजे में पाइप लाइन एक माह से लीकेज है। इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। चंद्रभान के दरवाजे में दो माह से लीकेज है। लेकिन कोई विभागीय कर्मचारी व अधिकारी शिकायत के बाद भी इनको ठीक कराने का प्रयास नहीं कर रहा है। गांव निवासी वीर सिंह, खिलावन, रामरतन, होरीलाल आदि ने बताया कि पाइप लाइन के क्षति ग्रस्त होने से पानी बहकर रास्ते में भरता है। जिससे सड़क खराब हो रही...