गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में बोले गोपालगंज अभियान के तहत 26 दिसंबर को 'नल-जल के अनुरक्षकों का भौतिक सत्यापन और भुगतान पारदर्शी हो' शीर्षक से खबर के प्रकाशित होने के बाद, उचकागांव पंचायत समिति की बैठक में इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से उठाया गया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि पारित प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। वहां से आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि नल-जल योजना बिना किसी बाधा के चले और ग्रामीणों को नियमित शुद्ध पेयजल मिल सके। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि हिन्दुस्तान अखबार में उठाए गए मुद्दे पर अब ठोस कार्रवाई होगी। पंचायत समिति सदस्यों ने एकमत हो...