बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में नलकूप विभाग से विद्युत विभाग ने धन का भुगतान लेने के बाद भी ट्रासंफॉर्मर, तार और खंभे नहीं लगाए गए। शासन स्तर से 2100 योजना के तहत जनपद में 60 नए नलकूपों को स्थापित करने की मंजूरी मिली थी। इस योजना को 36 माह में पूर्ण करने का शासन स्तर से समय निर्धारित किया गया था। जिसके बाद नलकूप विभाग ने नलकूपों का विद्युतीकरण के लिए विद्युत विभाग को करोड़ों रुपये भुगतान कर दिया गया। लेकिन 36 माह बीतने के बाद भी नलकूपों का विद्युतीकरण पूर्ण नहीं किया गया। नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन वर्मा ने बताया कि जिले में 2100 योजना के तहत 60 नए नलकूपों को स्थापित किए जाने 36 माह में पूर्ण करने के लिए शासन से मंजूरी मिली थी। लेकिन विद्युत विभाग को करोड़ों रुपये भुगतान होने के बाद भी अभी तक 60 नलकूपों में से ...