बक्सर, सितम्बर 12 -- बक्सर, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीडीसी आकाश चौधरी की अध्यक्षता में पंचायतों के मुखिया व सचिव के साथ राजकीय नलकूपों के रखरखाव, मरम्मत एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी, लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, संबंधित प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता एवं मुखिया उपस्थित रहे। बैठक में उपयोगिता प्रमाण पत्र लघु सिंचाई प्रमंडल को उपलब्ध नही कराने से संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव को शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि, अगले किस्त की राशि ग्राम पंचायत को शीघ्र हस्तांतरित किया जा सकें। डीडीसी ने मुखिया और पंचायत सचिव को हस्तांतरित किए गए राशि के विरूद्ध उपयोगिता प्रमाण पत्र लघु सिंचाई प्रमंडल को उपलब्ध कराने...