हापुड़, जनवरी 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम सरावा में नलकूपों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने चार नलकूपों पर धावा बोलकर हजारों रुपये की चार मोटरें चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सर्दी में नलकूपों से मोटर, स्टार्टर व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। किसी न किसी थाना क्षेत्र में वह मौका लगते ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार की रात को चोरों ने ग्राम सरावा के जंगल में स्थित गौरव चौधरी, ताज मोहम्मद, शरद त्यागी, सोहनपाल चौधरी से चोरों ने मोटर चोरी कर ली। बुधवार की सुबह को जब किसान अपने अपने खेतों में पहुंचे तो वारदात के बारे में जानकारी हो सकी। इससे किसानों में अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या मे...