बदायूं, जून 3 -- क्षेत्र के ग्राम गरुइया में 17 किसानों के नलकूपों से सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक ने गांव में कई किसानों के नलकूपों से स्टार्टर, केबिल, तांबे का तार आदि सामान चुराया था। रविवार तड़के गांव गरुइया में ग्रामीणों ने एक युवक को खेतों में नलकूप से सामान चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुस्तकीम निवासी ग्राम सोही, थाना कुंवरगांव बताया। उसके पास से एक बोरे में बिजली की केबिल, तांबे का तार, स्टार्टर सहित नलकूप का अन्य सामान बरामद हुआ। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पूर्व में भी गांव के किसानों के नलकूपों से चोरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...