बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- नर्स के बाद सफाईकर्मी भी गये हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ीं मुश्किलें वार्ड की सफाई व्यवस्था हो रही प्रभावित 18 हजार वेतन की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन फोटो : पावापुरी सफाई : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि इस महंगाई के दौर में छह हजार 700 रुपये मासिक वेतन पर परिवार का गुजारा संभव नहीं है। न्यूनतम वेतनमान के अनुसार 18 हजार रुपए मासिक मिलना चाहिए। हड़ताल का असर अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर दिखने लगा है। वार्डों और ओपीडी में गंदगी फैलने लगी है। इससे मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं। सफाई कर्मियों का आर...