सहारनपुर, जनवरी 11 -- देवबंद। नगर स्थित एक नर्सिंग होम संचालक ने मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उसके उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा उसे बदनाम करने के षड़यंत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। नर्सिंग होम संचालक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उक्त व्यक्ति बीती 17 दिसंबर को उनके नर्सिंग होम में भर्ती हुआ था। जिसकी टांग की हड्डी टूटी होने के साथ उसमे इंफैक्शन व टीशू नैक्रोसिस (मास काला पड़ने) की स्थिति में लाया गया था। जिसका तुरंत ही देर रात में एमबीबीएस चिकित्सक से आपरेशन कराया गया। तहरीर में प्रबंधक ने आरोप लगाया कि उपचार के लिए रोगी के परिजानों द्वारा तीस हजार रुपये दिए गए हैं जबकि नर्सिंग होम पर 45 हजार रुपये वसूलने का झूठा आरोप लगा छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अभी भी रोगी पर नर्सिंग होम की दवाईं...