प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- मानचित्रों की शिकायतों को निस्तारित करने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के इंदिरा भवन स्थित आठवें तल के कार्यालय में सोमवार से विशेष शिविर का आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन कुल 18 शिकायतें आईं, जिसमें छह का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष का निस्तारण जांच के बाद किया जाएगा। प्रमुख मामला नर्सिंग होम से जुड़ा था। जिसके नक्शे की समस्या छह महीने से चली आ रही थी। अफसरों ने इसे देखा और नर्सिंग होम संचालक को पूरे नियम बताए। दोनों पक्षों के राजी होने के बाद इस प्रकरण को निस्तारित किया गया। पीडीए के अफसरों ने बताया कि इससे प्राधिकरण को 40 लाख रुपये का राजस्व भी प्राप्त होगी। शेष पांच बहुत छोटे मामले थे। सुनवाई 27 दिसंबर तक जारी रहेगी। लिंक भी करेंगे जारी ठंड के दिनों को देखते हुए बहुत सारे लोग शिविर में पहुंच नहीं...