बागपत, सितम्बर 10 -- मंगलवार को एसडीएम भावना सिंह अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर के प्रिया नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें नियमों का उल्लंघन होता मिला और तत्काल नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया गया। एसडीएम भावना सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार गर्ग टीम के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उन्हें पीसीएनडीटी (प्री-कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक्स) कानून का गंभीर उल्लंघन मिला। एसडीएम ने बताया कि पीसीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन होने के कारण नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड मशीन बिना किसी योग्य डॉक्टर के चल रही थी। यही नहीं अस्पताल में जरूरी कागजात और मान्यता की भी कमी थी। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल की सील बंदी की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी और कड़ी कार्रवाई क...