देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर 47 दिन से डटे नर्सिंग बेरोजगारों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं अफसरों के स्तर पर वार्ता में कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है। मांगों पर विचार का आश्वासन दिया, लेकिन लिखित आश्वासन नहीं मिलने से वह खफा है। कहा कि एक सप्ताह बाद आंदोलन उग्र होगा। इस दौरान नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, राजेंद्र कुकरेती, अनिल रमोला और प्रीति सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...