देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। नर्सिंग एकता मंच का आंदोलन लगातार जोर पकड़ रहा है। गुरुवार को धरने के 42वें दिन उत्तराखंड क्रांति दल के जिला संयोजक बिहारी लाल जगुड़ी और समाजसेवी विचन सिंह रावत ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। दोनों नेताओं ने नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांगों को पूरी तरह जायज बताया और भविष्य में हर कदम पर साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। मंच ने पुनः दोहराया कि सरकार जल्द उनकी मांगों का समाधान करे, अन्यथा संघर्ष जारी रहेगा। धरना स्थल पर विकास पुंडीर, अखिलेश, पवन, उपेंद्र और जावेद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...