देहरादून, जनवरी 22 -- देहरादून। वर्षवार नर्सिंग भर्ती की मांगों को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन गुरुवार को 49वें दिन भी जारी रहा। एकता विहार स्थित धरना स्थल पर डटे आंदोलनकारियों ने साफ किया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो वे रणनीति बदलकर आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर होंगे। युवाओं का कहना है कि वे लंबे समय से संयमित होकर अपनी बात सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने सरकार से सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई है। इस दौरान नवल पुंडीर, राजेंद्र कुकरेती, अनिल रमोला, प्रवेश रावत, सुभाष रावत और मुकेश रमोला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...