गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आरोग्यम हॉस्पिटल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से कॉलेज परिसर में रविवार को लैंप एंड लाइटिंग समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में एएनएम और ज़ीएनएम की छात्राओं को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, एसडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मिथिलेश ने कहा कि नर्सिंग एवं फार्मेसी जैसी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े क्षेत्र समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदारी, समर्पण और मानवीय मूल्यों के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति डॉ. दिनेश ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, सकारात्मक सोच व पेशेवर निष्ठा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। एसड...