मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के जौली नहर पटरी स्थित वन विभाग की पौधशाला से सोलर प्लेट चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र की जौली नहर पटरी पर नंगला बुज़ुर्ग के पास वन विभाग की पौधशाला से गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोर 5.50 वाट की सोलर पैनल की प्लेट चोरी कर ले गए थे। नर्सरी पर तैनात माली ने थाने पर इस संबंध मे तहरीर दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया की जौली चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर तिस्सा राजबाहे पटरी से आरोपी जितेंद्र व आकाश निवासी बेहड़ा सादात थाना ककरौली को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...