आगरा, जनवरी 11 -- आगरा-ग्वालियर रोड स्थित ककुआ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नर्सरी में पेड़ से 509 वर्कशॉप के कर्मी का शव लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतक की पहचान थाना ताजगंज क्षेत्र के लकावली निवासी सतेंद्र कुमार (42) पुत्र नानक चंद के रूप में हुई है। सतेंद्र कुमार 509 वर्कशॉप में इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर कार्यरत थे। नर्सरी मालिक खेमचंद ने बताया कि सतेंद्र कुमार अक्सर नर्सरी पर आता-जाता रहता था और कभी-कभी वहीं रुक भी जाता था। शनिवार शाम भी वह नर्सरी पर आया और रात में वहीं रुक गया। रविवार सुबह जब नर्सरी का ताला खोला गया तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर स्थानीय लोग भी मौक...