बागपत, सितम्बर 11 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप किए जाने का आरोप लगा है। बच्ची के परिजनों ने दोघट थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण शुरू करा दिया है। वहीं, बुधवार को सीओ बड़ौत स्कूल पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे खंगलवाए, लेकिन रेप के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। दोघट कस्बे की चार वर्षीय बच्ची समीप के ही एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि गत दिवस बच्ची स्कूल से वापस घर लौटी, तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। इसके बाद बच्ची से पूछा, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर दोघट थाने पर पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए घटना का मुकदमा दर्ज कर...