बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- नगर के डीएम रोड स्थित नर्मदेश्वर धाम मंदिर पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथाव्यास सुमेधानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। कथा में नंदोत्सव और गोवर्धन पूजा के प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। महाराज ने पूतना उद्धार के प्रसंग को समझाते हुए कहा कि प्रभु इतने दयालु हैं कि उन्होंने विष पिलाने आई पूतना को भी मोक्ष प्रदान कर दिया। इसके पश्चात पंडाल में बाजे बाजे बधाई मैया तेरे अंगना भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। मुख्य प्रसंग में गिरिराज महाराज की कथा सुनाते हुए उनका पूजन किया गया और ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, विकास शर्मा, अजय मित्तल, अमित गोयल, बिट्टू शर्मा व सुखदेव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...