नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नर्मदापुरम वन मंडल के अंतर्गत 1,242 पेड़ों की कथित अवैध कटाई के मामले की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है जो कि 4 हफ्ते के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करेगा। पैनल एनजीटी को 'दोषी अधिकारियों' के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में एक रिपोर्ट पेश करेगा। दअरसल एनजीटी नर्मदापुरम फॉरेस्ट डिविजन में 1,242 सागौन और टिक के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में कहा गया है कि अवैध तरीके से काटे गए पेड़ों की कीमत 2.4 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। न्यायिक सदस्य शिव कुमार सिंह और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ ने 17 जनवरी को जारी एक आदेश में कहा है कि पिछले साल 14 सितंबर को एक इंस्पेक्शन रिपोर्ट से पता चला है कि पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई थी, जिससे र...