बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- नर्तकियों के चंगुल से नाबालिग पुत्र को छुड़ाने में पिता रहे सफल पुत्र को ब्राउन शुगर का नशा करने की हो गयी है आदत नशा न मिलने पर ब्लेड से काटकर शरीर पहुंचाता है नुकसान नर्तकियों से मिल रही धमकी के बाद परिवार ने एसपी से लगाई गुहार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा पुलिस की मदद से शेखपुराके चकदिवान निवासी प्रमोद कुमार बिहारशरीफ में नर्तकियों के चंगुल में फंसे अपने ड्रग एडिक्ट नाबालिग पुत्र को तो वापस लाने में सफल रहे। हालांकि, अब नर्तकियों की ओर से मोाबइल फोन पर प्रमोद कुमार को पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी डरा-सहमा परिवार बुधवार को एसपी बलिराम कुमार चैधरी से मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी द्वारा पुत्र को नशा मुक्ति केंद्र में भेजने की सलाह दी गयी है। पिता प्रमोद कुमा...