बागपत, सितम्बर 6 -- आजीवन कारावास की सजा काट रहा नरेश भाटी गैंग का शार्प शूटर सोनू उर्फ योगेश शुक्रवार को पैरोल पर खेकड़ा क्षेत्र के गोठरा गांव में ससुर की तेरहवीं की रस्म में शामिल होने आया। सोनू उर्फ योगेश नरेश भाटी गैंग का शार्प शूटर हैं। उसके खिलाफ हत्या और फिरौती आदि के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल में वह दिल्ली की मंडौली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हैं। खेकड़ा क्षेत्र के गोठरा गांव में उसकी ससुराल हैं। पिछले सप्ताह उसके ससुर कंवर सिंह की मौत हो गई थी। ससुर की मौत का पता चलते ही उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में पैरोल के लिए अर्जी लगवाई थी। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने तेरहवीं की रस्म के लिए एक दिन का पेरोल स्वीकृत कर दिया था। करीब तीन घंटे रुकते हुए सोनू उर्फ योगेश ससुर की तेरहवीं की रस्म अदा कराई। इसके बाद...