नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की संभावित तारीखें सामने आ गई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार यह आईसीसी टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में खेला जा सकता है। 10वें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिल सकती है, लेकिन अगर फाइनल में पाकिस्तान पहुंचता है तो वेन्यू में बदलाव हो सकता है। बता दें, भारत टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है, 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान का एशिया कप में धमाकेदार आगाज, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और 55 मैच खेले जाएंगे, जो भारत में पांच और श्रीलंका में दो वेन्यू पर ...