नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार चुनाव के पहले चरण में माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों ने मिलकर बंपर वोटिंग करके अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तय हो गया है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार। माताओं बहनों ने नीतीश सररकार की वापसी का मोर्चा संभाल लिया है और यहां की जनता को अपने भाई नरेंद्र और नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा है। इससे विपक्षी खेमा महागठबंधन में खलबली मच गई है। पीएम ने शुक्रवार को औरंगाबाद के देव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहले चरण में बंपर वोटिंग के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी। कहा कि बिहार के इतिहास का अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। इसमें हमारी माता वालों की भूमिका बहुत अच्छी रही। उन्होंने पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके लिए सुबह से ही कतार में ...