प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के पास नगर कोतवाली के क्षेत्र के चिलबिला बराछा जंगल में गुरुवार देररात मृत मिला युवक कोहंडौर के नरहरपुर का रहने वाला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी सोशल मीडिया में फोटो भेजकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रहे थे। शनिवार सुबह कोहंडौर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के लोग पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बताया कि मृतक उनके घर का 35 वर्षीय मुन्ना उर्फ अखिलेश सोनी है। वह शनिवार को घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने चौकी इंचार्ज को बताया कि वह नशा भी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...