बुलंदशहर, जनवरी 27 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने नरसेना थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है, जबकि तीन अन्य के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक रामकिशोर गौतम को जहांगीराबाद की दिल्लीगेट चौकी प्रभारी से अब थाना नरसैना का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह को थाना नरसैना के थाना प्रभारी पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा है। उपनिरीक्षक रितेश कुमार सिंह को थाना अरनिया के प्रभारी पद से स्थानांतरित कर अब थाना खानपुर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थाना खानपुर के प्रभारी पद से हटाकर थाना अरनिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...