अररिया, मई 27 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सौ जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगा। नरपतगंज नगर पंचायत समेत 26 पंचायत में विभिन्न स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र एवं चयनित जगह पर सिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सोमवार को बीडीओ चंदन प्रसाद समेत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार कई शिविर में पहुंचकर जांच की। बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा 05 लाख तक के नि:शुल्क सरकारी चिकित्सा को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। एक ही राशन कार्ड पर पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बन सकता है उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूकता के लिए विभिन्न पंचायत में माईिंकग भी करवाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए हैं वह शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड ...