अररिया, जनवरी 10 -- नरपतगंज, ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में सर्दी के इस मौसम में लगातार भीषण शीतलहर के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शुक्रवार की सुबह से ही जहां तेज पछुआ हवा के साथ-साथ शीतलहर के प्रकोप के कारण पूरी दिन भीषण सर्दी के कारण के कारण लोग परेशान दिखे। एक और जहां लोगों को अलाव एवं गर्म कपड़े का ही सहारा दिख रहा है। वहीं लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नरपतगंज बाजार में सर्दी के कारण शुक्रवार को जहां दिनभर लोगों की आवाजाही में कमी देखी गई। वहीं हाईवे पर सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण गाड़ियों के परिचालन में भी काफी कमी देखी गई। इस ठंड के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग को हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक भी इस ठंड के ...