अररिया, दिसम्बर 28 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। पिछले एक सप्ताह से नरपतगंज एवं फुलकाहा थाना क्षेत्र में अपराध कर्मियों द्वारा यात्री बनकर टोटो भाड़ा करना तथा सुनियोजित तरीके से सुनसान जगह पर ले जाकर टोटो चालक के साथ मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर टोटो एवं रुपया छीनने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की तीन टोटो को बरामद करने में सफलता हासिल की। इस गिरोह के मुख्य सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को नरपतगंज थाना में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 18 दिसंबर को नरपतगंज थाना अंतर्गत भंगही चौक से मधुरा जाने हेतु किराए पर टोटो लिया गया। जिसे चंदा नहर के पास ले जाकर मोबाइल और टोटो को छीन लिया गया। वहीं 22 दिसंबर को अपराध कर्मियों द्वारा रामपुर फारबिसगंज से भोड़हर के लिए टोटो लिया गया थ...