अररिया, सितम्बर 1 -- नाबालिक किशोरी की आड़ में की जा रही थी गांजा की तस्करी नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन पर थाना चौक के समीप गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने अररिया से दिल्ली जा रही यात्री बस से दो बैग में 20 किलो गांजा जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़ा गया गांजा तस्कर अपने साथ एक 14 वर्षीय किशोरी को साथ लेकर दिल्ली के शाहीन बाग जा रहा था। गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने यात्री बस को रोक कर तलाशी लिया तो दो बैग से 20 किलो गांजा बरामद होने पर जांच कर दोनों को हिरासत में ले लिया। गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी मो साबेज पिता अब्दुल रहमान गाजियाबाद दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी सेक्टर 58 का निवासी बताया जाता है। उसके साथ एक 14 वर्षीय किशोरी को भी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। किशोरी मुरादाबाद के मच्छी ...