अररिया, जून 10 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज फोरलेन पर थाना चौक के समीप रविवार की देर शाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान का फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जायजा लिया। इस दौरान फोरलेन पर आवाजाही कर रहे वाहनों की गहन जांच की गई। खासकर दुपहिया वाहन के डिक्की वाहन चालक के लाइसेंस आदि की जांच की। पुलिस टीम को दिशा निर्देश देते हुए हर संदिग्ध वाहन को रोककर जांच करने तथा कागजों में त्रुटि आने पर चालान काटने का निर्देश दिया। डीएसपी ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के हर थानों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है खासकर फोरलेन की सुरक्षा के लिए वाहन चेकिंग अभियान की जांच की गई है उन्होंने बताया कि फोरलेन पर 24 घंटे सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रहती है। बताया कि फोरलेन पर जगह-जगह खासकर रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा...