अररिया, अगस्त 30 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पथराहा तथा मानिकपुर पंचायत में दो हेल्थ सब सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक कुमार बताया कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पूर्व में 27 हेल्थ सब सेंटर चल रहा है। दो हेल्थ सब सेंटर का उद्घाटन होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को इस हेल्थ सर्विस सेंटर से काफी सहूलियत मिलेगी हेल्थ सब सेंटर के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया। इस मौके पर एएनएम वार्ड सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...