अररिया, जून 10 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पलासी में छापेमारी अभियान चलाकर अपहृत छात्रा को बरामद करने में सफलता हासिल की। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से रात का अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बताते चले कि विगत 30 मई को छात्रा को अपहरण कर लिया गया था। घटना के बाद परिजन के द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं मिलने पर एक जून को अपहृता के पिता द्वारा नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कन्हैया राय, उपेंद्र राय, फूलो देवी एवं ताराचंद राय को नामजद अभियुक्त आरोपी बनाया गया था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने अपहृता को पलासी से बरामद कर थाना लाया। जहां आवश्यक पूछताछ के बाद 164 के बयान को लेकर न्ययालय भेजा गया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि अपहृता छात्रा को बरामद कर 164 के बयान को...