अररिया, दिसम्बर 21 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नगर पंचायत नरपतगंज कार्यालय में शनिवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में पहली बार पहुंची विधायक देवयंती यादव ने सबसे पहले नरपतगंज नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षों में करीब 06 सौ से ज्यादा लोगों को प्रधान मंत्री आवास की किस्त जारी की जा चुकी है। जिसमें आधे से ज्यादा लोगों ने मकान बनाना शुरू कर दिया है। वहीं 01 हजार से ज्यादा लोगों का जियो टैग किया गया है। जिसका प्रपोजल भेजा जा चुका है उन्होंने बताया कि नरपतगंज में 65 नाला एवं सड़क का प्रस्ताव लिया गया है। जिसमें कई वार्डों में सड़क एवं नाला का कार्य पूर्ण किया जा चुका है उन्होंने बताया कि राजस्व संग्रह में पिछले साल 08 लाख की राशि वसूली की गई थी। इस साल का लक्ष्...